मुंबई ब्रिज हादसा: अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी तक,बॉलीवुड सितारों ने घटना पर किए ऐसे ट्वीट

मुंबई के छत्रपति शिवाजी (सीएसटी) रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा हो गया है। यह हादसा गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे हुआ जब सीएसटी रेलवे स्टेशन पर जाने वाले एक फुटओवर ब्रिज का आधा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में 6 के मारे जाने और करीब 34 लोगों के घायल होनी की खबर है। इस दुर्घटना पर कई लोगों ने दुख जाहिर किया है। वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस हादसे पर शोक जताया है। 




इन दिनों प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में काम कर रहे एक्टर विवेक ओबरॉय ने मुंबई ब्रिज हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा- 'ब्रिज गिरने की घटना के बारे में सुनकर काफी बेचैन हूं। हादसे की तस्वीरें और वीडियोज देखकर काफी परेशान हुआ हूं। घायल हुए पीड़ित लोगों और उनके परिवार वालों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।

Perturbed to hear about the #MumbaiBridgeCollapse. So disturbing to see images and videos of the scene. Prayers for the victims and their families🙏
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 14, 2019





बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'मैं शोक में हैं और प्रार्थना कर रहे हैं।' उनके अलावा एक्टर रितेश देशमुख ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया-  हादसे में मारे गए लोगों के बारे में जानकर काफी दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके और घायलों के परिवार के साथ हैं

T 3118 - In grief and in silent prayer .. !! Mumbai city— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 14, 2019


What a horrible tragedy.. so sad to know that many have lost lives. My deepest condolences to the families who lost their loved ones & prayers for the injured. This #MumbaiBridgeCollapse should have been avoided. This negligence is unpardonable.— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 14, 2019






बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी मुंबई ब्रिज हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने लिखा- 'मुंबई के सीएसटी में अचानक से ब्रिज गिरने से हादसा हो गया है। इस हादसे में जिंदगी गंवा चुके और हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं।' हेमा मालिनी के अलावा पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।



Tragedy- this time in the heart of Mumbai! The foot overbridge at the CST suddenly collapsed killing 5 people & injuring at least 36. I pray for those who have lost their lives & for those now in hospital for treatment🙏— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 14, 2019



Distressed at the news of the fall of part of the overbridge at CST. Praying for the injured.Commuter safety needs attention and hoping that authorities act to prevent such incidents.— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 14, 2019


खबरों की मानें तो यह फुटओवर ब्रिज 40 साल पुराना था जिसे मुंबई महानगरपालिका ने बनाया था। इसके जरिए सड़क पार कर सीएसटी स्टेशन जाया जाता है। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ब्रिज पर काफी भीड़ थी। वहीं, सड़क मार्ग पर भी वाहनों का आना जाना जारी था। शाम का वक्त होने के कारण लोग अपने दफ्तरों से निकलकर घर जा रहे थे।



अभय को दें जन्मदिन की बधाई और पढ़ें उनके बारे में अनसुनी बातें


यह है असली बाबरी मस्जिद जिसे बाबर ने बनबाया था
Share on Google Plus

About 24hours hindi news

0 comments:

Post a Comment