न्यूज़ीलैंड मे दो मस्जिदों पर आतंकी हमला हमलावर आस्ट्रेलियाई नागरिक दक्षिणपंथी आतंकी






न्यूज़ीलैंड की दो मस्जिदों मे हुए आतंकी हमले मे अब तक 60 लोगों के मरने की आशंका  हुई है  और कई दर्जनों घायल हुए हैं न्यूज़ीलैंड की प्रधान मंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने कहा के मस्जिदों पर हुआ आतंकी हमला सुनियोजित हमला है हमलावर दक्षिणपंथी आतंकीयों द्वारा किया गया प्रधान मंत्री ने प्लाइमाउथ मे मीडीया से बार करते हुए कहा के मस्जिदों पर हुआ आतंकी हमला न्यूज़ीलैंड का सबसे भयानक हमला है  मस्जिदों पर हुआ आतंकी हमला सुनियोजित हमला है हमलावर दक्षिणपंथी आतंकीयों द्वारा किया गया प्रधान मंत्री ने प्लाइमाउथ मे मीडीया से बार करते हुए कहा  के मस्जिदों पर हुआ आतंकी हमला न्यूज़ीलैंड का सबसे भयानक हमला है 


बताया जा रहा के घटना के दौरान वहाँ बांगला देश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी वहाँ मोजूद थे बांगला देश टीम की और से टृवीट कर कहा गया है





गोलीबारी मे पूरी टीम बाल बाल बच गई बेहद डरावना अनुभव था शहर के सभी स्कूलों बंद करवा दिया गया है   साथ ही के एयर पोर्ट पर सुरक्षा के मद्दें नज़र सुरक्षा बढ़ा दि गई है मुस्लिम समूदाय से अपील की गई के आज मस्जिद ना आएँ और प्रार्थना अपने घरों पर की करें और पुलिस द्वारा शांति बहाल करने से पहले अपने घरों से बाहर ना निकलें


Share on Google Plus

About 24hours hindi news

0 comments:

Post a Comment