समाजवादी पार्टी के चार और प्रत्याशी घोषित





लखनऊबहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन करने वाली समाजवादी पार्टी ने आज अपने चार और प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया है। इन चार में राष्ट्रीय लोकदल के सिंबल पर कैराना तबस्सुम हसन का भी नाम है। पार्टी अब तक 37 में से कुल 15 नाम फाइनल कर चुकी है। 


समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी ने कद्दावर नेता रामसागर रावत को, गोंडा से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, संभल के शफीकुर्रहमान बर्क संभल तथा कैराना से कैराना तबस्सुम हसन को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया है। तबस्सुम हसन फिलहाल राष्ट्रीय लोकदल से सांसद हैं। तबस्सुम हसन ने राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर कैराना से उपचुनाव लड़ा था और बीजेपी सांसद रहे हुकुम सिंह के बेटी मृगांका सिंह को हराया था।बाराबंकी के प्रत्याशी रामसागर रावत समाजवादी पार्टी में काफी पुराने नेता हैं। वह मुलायम सिंह यादव के साथ के नेता हैं। यहां पर अखिलेश यादव ने पुराने चेहरे पर दांव खेला है। इससे कांग्रेस के पीएम पुनिया और भाजपा की मुसीबत बढनी तय है। रावत चार बार सांसद रह चुके हैं और लंबे वक्त से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। समाजवादी पार्टी ने संभल से शफीकुर रहमान बर्क को प्रत्याशी बनाया है। पहले ऐसी चर्चा थी कि संभल से अपर्णा यादव को पार्टी टिकट दे सकती है। मुलायम सिंह यादव संभल सीट से अपर्णा यादव के लिए टिकट चाहते थे। संभल से मुलायम दो बार और रामगोपाल यादव एक बार सांसद रह चुके हैं। बदायूं के बाद पश्चिम की इस सीट पर समाजवादी पार्टी का अच्छा प्रभाव माना जाता है। ऐसे में अपर्णा यादव का यहां से चुनाव लड़ना पार्टी के लिए अच्छा हो सकता था।संभल सीट से शफीकुर रहमान बर्क 2014 में बीजेपी प्रत्याशी से पांच हजार वोटों के अंतर से हार गए थे। मुताबिक संभल में मुस्लिम वोटों की संख्या करीब 50 प्रतिशत है। साथ ही ओबीसी और दलित वोटर भी संभल में खासा प्रभाव रखते हैं। शायद सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ही समाजवादी पार्टी ने राजनीति के पुराने खिलाड़ी रहे शफीकुर रहमान बर्क पर भरोसा जताया है। गोंडा से विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को टिकट दिया गया है। पंडित सिंह हाल ही में तब चर्चा में आए थे, जब भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे। बाराबंकी से पार्टी ने राम सागर रावत पर दांव लगाया है। इससे पूर्व सपा हाथरस से रामजी लाल सुमन, मिर्जापुर से राजेंद्र एस विंद, खीरी से पूर्वी वर्मा, हरदोई से उषा वर्मा, कन्नौज से डिंपल यादव, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, इटावा से कमलेश कठेरिया, राबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और  बहराइच से शब्बीर बाल्मिकि का टिकट घोषित कर चुकी है। 

Share on Google Plus

About 24hours hindi news

0 comments:

Post a Comment