दुनिया का पहला उड़ने वाला जेट सूट, इसे पहनकर 89 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भरी जा सकती है

सबसे तेज गति वाले पावर सूट के कारण 2017 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने किया था सम्मानित



ऑटो डेस्क-ब्रिटिश फर्म ने उड़ने वाला दुनिया का पहला जेट सूट तैयार किया है। जिसे पहनकर 89 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ा जा सकता है। इसमें कंपनी में खास तरह तरह का उड़ने बाले  सिस्टम लगाया है। यह हाथों में लगी 5 गैस टर्बाइन की मदद से काम करता है। टर्बाइन की क्षमता 1 ब्रेक हॉर्सपावर है। एक बार में यह 8 मिनट तक उड़ सकता है। शरीर से कंट्रोल होने वाले जेट इंजन पावर सूट को सबसे तेज गति से चलने के कारण 2018  में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

20 देशाें में किया जा चुका है प्रदर्शन


1 .कंपनी ने पेटेंट के दस्तावेजों में इसे मार्वल स्टूडियोज के आयरन मैन से प्रेरित बताया है जो फ्लाइट सिस्टम को पहनकर उड़ता है

2. कंपनी का कहना है कि इसकी रेस सीरिज को 2019 के मध्य में लॉन्च करेंगे। कंपनी लंदन के स्कूलों में तकनीक, गणित और साइंस से जुड़ा एक प्रोजेक्ट भी शुरू कर चुकी है। अब कंपनी का लक्ष्य क्रिएटिविटी और इनोवेशन के लिए प्रेरित करना है।


गाजियाबाद से sp-bsp के उम्मीदवार हो सकते है संजय दत्त

दुनिया का पहला उड़ने वाला जेट सूट, इसे पहनकर 89 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भरी जा सकती है

सगाई के बाद भी इन स्टार्स की नहीं हो पाई शादी, सलमान की शादी के तो छप गए थे कार्ड्स

Share on Google Plus

About 24hours hindi news

0 comments:

Post a Comment