315 बोर का कट्टा और 3 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर को डपोचा ग्रामीण जनपद वाराणसी पुलिस ने

गिरफ्तारी  एक नफर  वाँछित/12000 रू. पुरस्कार घोषित  अभियुक्त व बरामदगी एक अदद नजायज कट्टा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस और  चोरी की 03 मोटरसाइकिल व लूट का रूपये 2300/ रू व कागजात तथा लूट में प्रयुक्त क्वीड गाड़ी।




श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध अभियान व आगामी लोक सभा चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के संबंध में की जा रही चेकिंग के अनुपालन में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में, SHO श्री परशुराम त्रिपाठी के नेतृत्व में दिनांक 29.03.19 को उ.नि. संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी अखरी, मय हमराह उ.नि. नीरज कुमार ओझा के साथ क्षेत्र में मामूर होकर अखरी चौराहे पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी उसी बीच चौकी प्रभारी कछवाँ मनोज पाण्डेय मय हमराह का. उपस्थित आये सभी पुलिसबल अपराध एवं अपराधियों के संबंध में बात-चीत कर ही रहे थे कि तभी मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया, कि साहब तीन चार रोज पहले थाना मिर्जामुराद के अंतर्गत ट्रक ड्राइवर से लूट की वार्दात में संलिप्त लुटेरे टेंगरा मोड़ की तरफ से कछवाँ की तरफ जा रहे हैं ।


 आज फिर कहीं लूट करने की फिराक में हैं 

 इस सूचना पर चौकी प्रभारी अखरी संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम के तत्काल लठियाँ (विशोखर) ब्रेकर  के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया । थोड़ी ही देर में तीन मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति दिखायी दिये मुखबीर खास ने इशारा कर बताया साहब यही लुटेरे हैं जिन्हें चौकी प्रभारी व टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो तीनों हड़बड़ा कर पीछे मुड़कर भागना चाहे, तथा अपाची सवार व्यक्ति ने कट्टा निकालकर पुलिसवालों को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से फायर किया पुलिस  द्वारा अपने आप को हिकमत अमली से बचते बचाते बदमाशों को ललकारते हुए पीछा किया जिसमें से एक व्यक्ति पकड़ा गया, तथा दो अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहे । 



पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम – 

कल्लू यादव उर्फ गणेश यादव पुत्र श्याम जी यादव निवासी ग्राम कुरहुआँ थाना रोहनियाँ जो थाने का दुराचारी अपराधी है व मिर्जामुराद के मु.अ.सं. 96/2019 धारा 323,504,506,392,342 भादवि में वाँछित/12000/-रू. का इनामियाँ अपराधी है को कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 29.03.19 को समय करीब 22.45 बजे गिरफ्तार किया गया,तथा कड़ाई से पूछ-ताछ कर भागने वाले व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो एक का नाम मुलायम यादव पुत्र महंगी यादव निवासी भड़ाव थाना जंसा वाराणसी, राज उर्फ राजू यादव निवासी डीएलडब्लू वाराणसी बताया ।  पकड़े गये अभियुक्त की तलाशी में एक अदद नाजायज कट्टा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक अदद फायरशुदा खोखा कारतूस बरामद हुआ तथा छोड़कर भागे हुए मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर चोरी का होना बताया, तथा बता रहा है कि साहब हम तीनों मिलकर मिर्जामुराद में ट्रक के ड्राइवर से मार-पीटकर लूट किये थे, जिसमें 2300/-रू मेरे हिस्से का है जो मेरे पास है तथा लूट में प्रयुक्त गाड़ी रेनाल्ट कम्पनी के सामने खड़ी है, जिसे बरामद किया गया । अभियुक्त कल्लू उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी महोदय द्वारा 12000/- रू. इनाम घोषित है । 


अभियुक्त का नाम पता-

1. कल्लू उर्फ गणेश यादव पुत्र श्याम जी यादव निवासी ग्राम कुरहुआँ थाना रोहनियाँ
2. मुलायम यादव पुत्र महंगी यादव निवासी भड़ाव थाना जंसा वाराणसी, (मौके से फरार)
3. राज उर्फ राजू यादव निवासी डीएलडब्लू वाराणसी ( मौके से फरार) 

बरामदगी का विवरण-

1 . एक अदद नजायज कट्टा 315 बोर 
2. एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर 
3. एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
4.   चोरी की 03 मोटरसाइकिल 
5. लूट का रूपये 2300/ रू व कागजात 
6. कागजात तथा लूट में प्रयुक्त क्वीड गाड़ी

टीम के सदस्यों का नाम-

1.श्री परशुराम त्रिपाठी निरीक्षक थाना रोहनियाँ वाराणसी ।

2. उ0नि0 संजय सिंह , रोहनियाँ वाराणसी ।

3. S.I. नीरज ओझा, रोहनियाँ वाराणसी ।

4. S.I. मनोज कुमार पाण्डेय , चौकी प्रभारी कछवाँ मिर्जामुराद वाराणसी 

5. का. हे.का. आनंद मिश्रा थाना रोहनियाँ वाराणसी 

6. हे.का. अनिल राय थाना रोहनियाँ वाराणसी 

7. हे.का. धीरेन्द्र सिंह थाना रोहनियाँ वाराणसी 

8. का. सनोज सिंह थाना रोहनियाँ वाराणसी

9. का. योगेन्द्र सिंह थाना रोहनियाँ वाराणसी

10. का. विवेक सिंह थाना रोहनियाँ वाराणसी

11. का. प्रदीप कुमार थाना मिर्जामुराद वाराणसी


न्यूज़ भेजने बाला सख्स 







Share on Google Plus

About 24hours hindi news

0 comments:

Post a Comment