फौरन छोड़ देंगे ये चीजें तो न ही मोटापा बढ़ेगा और न ही बीमारियां घेरेंगी



भागदौड़ भरी जीवनशैली और अनियमित खान-पान की वजह से मोटोपे की समस्या आम हो गई है। वजन बढ़ने की वजह से शारीरिक बनावट तो बिगड़ती ही है, साथ ही में कई बीमारियां भी जकड़ लेती हैं। ऐसे में अगर आपका भी वजन बढ़ रहा है तो सावधान रहने की जरूरत है। हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको अपने डाइट से हटाना होगा क्योंकि यह आपके मोटापे की वजहों में शामिल हैं।


डाइट सोडा

-अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो फौरन डाइट सोडा छोड़ दें।
-इसमें हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सीरीप (एचएफसीएस) और कृत्रिम मिठास होती है।
-प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के मुताबिक, एचएफसीएस की वजह से मोटापा बढ़ता है।
-जानवरों में हुए शोध में एचएफसीएस की वजह से 100 फीसदी मोटापे के परिणाम सामने आए हैं।



फलों का जूस

-फलों के जूस में शुगर की मात्रा प्राकृतिक तौर पर ज्यादा होती है।
-फलों का जूस पीने से ज्यादा फलों को खाना ज्यादा फायदेमंद होता है। 
-जब फलों का जूस बनाते हैं तो उसमें फाइबर नहीं होता है।
-जबकि फलों को खाने से शरीर में फाइबर भी जाता है और इससे रक्त शुगर स्थिर रहता है।

-हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक, सेब,अंगुर और ब्लूबेरी को बिना जूस बनाए ही खाना चाहिए।
-इन फलों को खाने से  टाइप 2 डाइबीटीज का खतरा कम होता है।
-जबकि इन फलों का जूस बनाकर पीने से  टाइप 2 डाइबीटीज बढ़ता है।
-अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो जूस की जगह फलों को वैसे ही खाएं।


जिन चीजों में ट्रांस फैट हो उन्हें खाना छोड़ दें

-मोटापा घटाना है तो स्ट्रीट फूड और बाहर का खाना छोड़ दें।
-इसके अलावा बिस्कीट और पैकेट बंद चिप्स को भी खाना छोड़ दें।
-इनमें ट्रांस फैट होता है जो कि मोटापा बढ़ाता है।




Share on Google Plus

About 24hours hindi news

0 comments:

Post a Comment